Jabalpur News: लॉर्डगंज क्षेत्र की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का आक्रोश, विधायक घनघोरिया के नेतृत्व में घेरा थाना

Jabalpur News: Congress's anger over the law and order of Lordganj area, gherao police station under the leadership of MLA Ghanghoria

Jabalpur News: लॉर्डगंज क्षेत्र की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का आक्रोश,  विधायक घनघोरिया के नेतृत्व में घेरा थाना

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। रविवार को जबलपुर की नगर कांग्रेस कमेटी ने लॉर्डगंज थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था की लगातार गिरती स्थिति, नशे के कारोबार के बढ़ते जाल, असामाजिक तत्वों की सक्रियता और पुलिस की अवैध चालानी वसूली के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर लॉर्डगंज थाने का घेराव किया। विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों और स्थानीय नागरिकों ने श्रीनाथ की तलैया से पैदल मार्च करते हुए थाना पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और जनआक्रोश व्यक्त किया।

विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि लॉर्डगंज थाना क्षेत्र में नशे का जाल युवाओं को बर्बादी की ओर ले जा रहा है। चोरी, छेड़छाड़ और लूट जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। पुलिस जनसेवा की बजाय चालानी कार्रवाई की आड़ में अवैध वसूली कर रही है। यदि शीघ्र सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो जनता के साथ मिलकर कांग्रेस और भी बड़ा आंदोलन करेगी।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ ‘नाटी’ शर्मा ने कहा कि पुलिस अगर जनता को सुरक्षा देने की बजाय उन्हें डराने का माध्यम बन जाए, तो लोकतंत्र खतरे में है। नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अवैध चालानों पर रोक हमारी प्राथमिक मांग है। अब चुप नहीं बैठेंगे, हर मोहल्ले से आवाज़ उठेगी।

इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतेंद्र जैन जग्गू , वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर अरविंद जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मतीन अंसारी, कदिर सोनी, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता झल्ले लाल जैन, मुकेश राठौर, अनुराग जैन गढ़वाल, विजय जैन चुन्ना ,अतुल बाजपेई, पार्षद गण अयोध्या तिवारी, याकूब अंसारी, गुलाम हुसैन, संजय साहू, हर्षित यादव सहित सैकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।